चीनी विदेश मंत्री के विरुद्ध युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नयी दिल्ली। युवा कांग्रेस ने गुरुवार को यहां जी-20 बैठक में शामिल होने आए चीन के विदेश मंत्री किन गांग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक चीन भारत की जमीन से वापस नहीं जाता है, उसका इसी तरह से विरोध किया जाएगा। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चीनी सेना ने भारत की पवित्र जमीन पर कब्जा किया हुआ है।

जी-20 की बैठक में शामिल होने भारत आए चीनी विदेश मंत्री किन गांग को हमारा साफ संदेश है कि जबरन भारत की पवित्र जमीन पर चीन ने जो कब्जा किया हुआ है उसे चीन कब खाली करेगा। शांति समझौते को ताक पर रखकर चीन जबरन हमारी सीमा में घुसा हुआ है। भारत की जमीन को जबतक चीन खाली नहीं करता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि एक तरफ श्री मोदी लाल आंख दिखाने की बात करते है और दूसरी तरफ उनके मंत्री चीन के आगे समर्पण कर रहे है। उन्होंने मांग की कि शांति समझौते को ताक पर रखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चीनी सेना को भारत की जमीन से लौटना होगा। युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि इससे इससे पहले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डा. राजेंद्र प्रसाद रोड पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे लेकिन दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हे रोकने का प्रयास किया और कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

Leave a Reply