न्यायालय के निर्णय से पूरी बात सामने आ जाएगी: अदानी

नयी दिल्ली। अदानी समूह ने अपने विषय में अमेरिका की एक मंदड़यिा कंपनी की रिपोर्ट से उठे विवाद की जांच के लिए समिति बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे समयबद्ध तरीके से पूरी बात सामने आ जाएगी और सत्य की जीत होगी।

समूह के प्रमुख गौतम अदानी ने न्यायालय के निर्णय पर अपनी संक्षिप्त प्रतिक्रिया में ट्वीट किया, ‘‘ अदानी समूह माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। इस निर्णय से समयबद्ध तरीके पूरी-बात सामने आ जाएगी।

अदानी ने ट्वीट में कहा है, ‘‘ सत्य की जीत होगी।गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को अडानी समूह पर अमेरिकी शोध संस्थान हिंडनबर्ग रिसर्च’ की एक रिपोर्ट से भारत के शेयर बाजार से जुड़े विवाद की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में छह सदस्यों की एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने का फैसला किया। समिति को रिपोर्ट देने के लिए दो महीने का समय दिया गया है।

Leave a Reply