हम इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकते थे : हरमनप्रीत

केप टाउन । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करीबी हार के बाद कहा है कि उनकी टीम ‘इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली’ नहीं हो सकती थी। उल्लेखनीय है कि भारत ने 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन हरमनप्रीत और जेमिमा रॉड्रिग्स ने चौथे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी करके भारतीय पारी को संभाला।

जेमिमा के आउट होने के बाद भी हरमनप्रीत ने रन बटोरना जारी रखा, लेकिन जब भारत को 33 गेंद पर 41 रन चाहिये थे, तब हरमनप्रीत पिच में बल्ला फंसने के कारण क्रीज के बेहद करीब आकर रनआउट हो गयीं। हरमनप्रीत का विकेट गिरते ही आस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ कस ली और भारत जीत से पांच रन दूर रह गया।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हम इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली नहीं हो सकते थे। जब जेमिमा और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने जिस तरह लय हासिल की…. और उसके बाद यह मैच हारना, हमें यह उम्मीद नहीं थी। मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत बुखार से जूझ रही थीं। हरमनप्रीत और पूजा वस्त्राकर बुधवार को ही अस्पताल से लौटी थीं।

वस्त्राकर के बाहर होने के बाद हरमनप्रीत का सेमीफाइनल खेलना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने न सिर्फ मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि 34 गेंद पर 52 रन की अर्द्धशतकीय पारी भी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जिस तरह रनआउट हुई…. इससे ज्यादा दुर्भाग्यशाली कुछ नहीं हो सकता था। कोशिश करना ज्यादा जरूरी थी और मुझे खुशी है कि मैं इस मैच को आखिरी गेंद तक ले जा सकी। हमने टीम की बैठक में यही चर्चा की थी कि हम आखिरी गेंद तक लड़ना चाहते हैं।

नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मैं इस टूर्नामेंट में हमारे (टीम के) खेलन से खुश हूं। हरमनप्रीत ने शुरुआती झटके लगने के बाद भारतीय पारी को गति देने का श्रेय जेमिमा को दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं जेमिमा ने पावरप्ले से ही भारत की रनगति बढ़ाते हुए 24 गेंद पर 43 रन बनाये, हालांकि वह अपने अर्द्धशतक से सात रन दूर रह गयीं। हरमनप्रीत ने जेमिमा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ खासकर, मुझे जेमिमा को उनकी बल्लेबाजी के लिये श्रेय देना चाहिये। उन्होंने हमें वह गति दी जिसकी हमें तलाश थी।

 

1 Comment
  1. Tripti says

    Good 👍

Leave a Reply