श्रीनगर । नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए यहां के लोगों और दुनिया के सामने नौटंकी कर रही है।
अब्दुल्ला ने दावा किया कि केंद्र सरकार राज्य का दर्जा बहाल नहीं करना चाहती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा, ‘‘वे (भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार) राज्य का दर्जा बहाल नहीं करना चाहते। यह हमें और पूरी दुनिया को मूर्ख बनाने की नौटंकी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र इसी तरह मामलों को चलाएगा और जम्मू-कश्मीर को कभी राज्य का दर्जा नहीं देगा। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हम शांति से उनको देख रहे हैं, वे जो आदेश जारी कर रहे हैं… एक गुलाम समाज क्या करेगा… हम बैठकर कार्यवाही देख रहे हैं।
एनसी अध्यक्ष ने कहा कि अगर भारत सरकार दावा कर रही है कि यहां जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है और उन्होंने परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली है तो क्या कारण है कि वे यहां चुनाव नहीं करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत के अन्य राज्यों में चुनाव हो सकते हैं तो यहां क्यों नहीं।
अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां उपराज्यपाल को रखा है और वह सब कुछ देख रहे हैं। जमीन पर कब्जा और तोड़ने की मुहिम को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गरीब लोगों के घर तोड़े गए। उन्होंने सवाल किया, ‘‘जब उन्होंने घरों का निर्माण किया तो सरकार कहां थी और उन्हें बनाने की अनुमति क्यों दी।’’ उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने घरों का निर्माण बैंकों से लिए गए कर्ज पर किया है, जिसे प्रशासन ने तोड़ दिया।