डब्ल्यूएमसीसी की 26 वीं बैठक संपन्न

नयी दिल्ली। भारत एवं चीन के बीच सीमा मामलों को लेकर परामर्श एवं समन्वय प्रणाली की आज 26 वीं बैठक में पूर्वी लद्दाख के बचे हुए बिन्दुओं से सेनाओं को हटाने के मुद्दे पर वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।

चीन की राजधानी बीजिंग में हुई डब्ल्यूएमसीसी की इस बैठक में भारतीय पक्ष की अगुवाई विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) डॉ. शिल्पक आम्बुले ने की जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय में सीमा एवं महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक यी शियानलियांग ने की।

दोनों पक्षों ने भारत चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में पश्चिमी सेक्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति की समीक्षा की और बाकी इलाकों से सेनाओं को पीछे हटाने के प्रस्तावों पर खुले एवं रचनात्मक तरीके से चर्चा की ताकि एलएसी पर शांति एवं स्थिरता कायम हो सके और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हो सके।

विदेश मंत्रालय के अनुसार इस उद्देश्य से दोनों पक्षों ने मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों एवं प्रोटोकॉल के अनुरूप सेना के वरिष्ठ कमांडर स्तर की 18 वीं बैठक शीघ्रातिशीघ्र आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने सीमा संबंधी विवादों को लेकर सैन्य एवं कूटनीतिक दोनों स्तरों पर संपर्क एवं संवाद बनाये रखने पर भी सहमति जतायी।

Leave a Reply