गोल्ज्यू मंदिर में कांवड़ पर विवाद, दो पक्षों में तीखी नोंकझोंक

हल्द्वानी । महाशिवरात्रि पर भी हीरा नगर गोल्ज्यू महाराज का मंदिर विवाद सुर्खियों में आ गया है। यहां कावड़ से जलाभिषेक करने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस ने किसी तरह तो मामला शांत कर लिया है,लेकिन दोनों पक्षों में काफी देर तक नोंकझोक चलती रही।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पूरी सांठगांठ के साथ कांवरियों को निर्माणाधीन मंदिर में जबरदस्ती लाया जा रहा है और जलाभिषेक के बहाने इस पर कब्जा करने की नियत रखी जा रही है। कांवरियों का आरोप है जलाभिषेक करने से रोका जाना गलत है।

पर्वतीय उत्थान मंच के संस्थापक सदस्य हुकुम सिंह कुंवर ने इस तरह की घटनाओं की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कथित शिव मंदिर के नाम पर विवाद खड़ा करना चाहते हैं। कुछ लोग मंच को जमीन को कब्जाने के लिए काम कर रहे हैं। इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply