33 किलो गांजा के साथ ईनामी बदमाश गिरफ्तार

नैनीताल । उत्तराखंड की रामनगर पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 33 किलो गांजा भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना की पुलिस की ओर से उप निरीक्षक शमशेर सिंह की अगुवाई में शनिवार को गर्जिया क्षेत्र में नरभक्षी बाघ के आतंक को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान पनोट नाले के पास टीम ने सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति को देखा। पुलिस टीम जब उसके पास पहुंची और उसे नरभक्षी बाघ के आतंक के संबंध में जागरूक करने की बात की तो वह घबरा गया। पुलिस को कुछ शक हुआ और पास ही रखे प्लास्टिक के तीन कट्टों की जांच की तो उसमें से 33 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

आरोपी की पहचान शातिर अपराधी जगत सिंह चौधरी निवासी सिलिमल्ली, रसिया महादेव, थाना थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ रामनगर थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पहले से दो अभियोग पंजीकृत हैं। वह तभी से फरार था और पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था।

Leave a Reply