नयी दिल्ली । पौड़ी गढ़वाल से सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज संसद में प्रस्तुत आम बजट 2023-24 , नए भारत के निर्माण एवं समृद्धि का संकल्प है। यह बजट देश की 130 करोड़ देश वासियों की भावनाओं का सार एवं उनकी सेवा का आधार है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, लोकहितकारी, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला एवं हर वर्ग की आशाओं का पुंज है।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल का यह बजट विकसित भारत का संकल्प है, निसंदेह यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।तीरथ ने केन्द्रीय बजट 2023-24 का स्वागत करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद किया ।