बजट 2023-24 : सहकारिता क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणा

नयी दिल्ली। केन्द्रीय वित्­त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सहकारिता क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को कई उपायों की घोषणा की।

सीतारमण ने संसद में वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री के लक्ष्­य ‘सहकार से समृद्धि’ और ‘अमृतकाल की भावना के साथ सहकार की भावना’ को जोड़ने के उनके संकल्­प का उल्­लेख किया। वित्­त मंत्री ने कहा कि 31.03.2024 तक जो नयी सहकारी समितियां उत्­पादन गतिविधियां शुरू करेंगी, उन्­हें 15 प्रतिशत की कम कर दर का लाभ मिलेगा।

उन्­होंने कहा कि आकलन वर्ष 2016-17 से पहले की अवधि के लिए गन्­ना किसानों को किए गए भुगतान का दावा करने के लिए गन्­ना सहकारिता समितियों को एक अवसर उपलब्­ध कराया जाएगा, इससे लगभग 10,000 करोड़ रुपये की राहत मिलने की उम्­मीद है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और प्राथमिकता सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में सदस्­यों को नकद जमा करने और नकद उधार लेने की उच्­च सीमा प्रति सदस्­य दो लाख रुपये है।

उन्­होंने कहा कि सहकारी समितियों को नकद निकासी पर टीडीएस के लिए तीन करोड़ रुपये की उच्­च सीमा उपलब्­ध कराई जा रही है। ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने और किसान एवं उपेक्षित वर्गों के लिए सहकारिता आधारित विकास मॉडल को बढ़ावा देने के लिए एक नया सहकारिता मंत्रालय बनाया गया है। उन्­होंने कहा कि इस विजन को साकार करने के लिए सरकार ने 25,16 करोड़ रुपये से 63,000 प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों का कम्­प्­यूटरीकरण करने का काम शुरू कर दिया है।

उन्­होंने बताया कि सहकारिता समितियों की देशभर में मैपिंग के लिए एक राष्­ट्रीय सहकारिता डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। वित्­त मंत्री ने कहा कि विकेन्­द्रीकृत भंडारण क्षमता की स्­थापना की जाएगी, जिससे किसानों को अपनी उपज का भंडारण करने और सही समय पर उसकी बिक्री के जरिए आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्­होंने कहा कि सरकार, अगले पांच वर्षों में शेष रह गई पंचायतों और गांवों में बड़ी संख्­या में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक मत्­स्­य समितियों और दुग्­ध सहकारी समितियों का गठन करने में मदद करेगी।

Leave a Reply