इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर स्थित एक मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गयी और करीब 157 लोग घायल हो गये। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से विस्फोट में घायल हुए लोगों के लिए रक्तदान करने का आह्वान किया, विशेषकर ओ नकारात्मक रक्त समूह वाले लोगों के लिए।
उन्होंने लोगों से बिना किसी देरी के लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरएच) तक पहुंचने और कीमती जीवन को बचाने में भूमिका निभाने का भी आग्रह किया।शहबाज बाद में घायलों के बारे में पूछताछ करने के लिए एलआरएच गए। उन्होंने विभिन्न वार्डों का दौरा किया और अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शहबाज ने इसके बाद ट्विटर पर कहा, “अभी-अभी पेशावर से लौटा हूं। मानव त्रासदी का विशाल पैमाना अकल्पनीय है।
यह पाकिस्तान पर किसी हमले से कम नहीं है। राष्ट्र गहरे शोक में है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती है। हालांकि पीड़ति परिवारों के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि विस्फोट की सभी पहलुओं से जांच की जायेगी और केंद्र की ओर से प्रांतीय सरकार को पूरा सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया। पेशावर के आयुक्त रियाज महसूद ने हताहतों की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लाइंस इलाके में स्थित मस्जिद के अंदर बचाव अभियान जारी है। कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गयी है और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। पाकिस्तान के समाचारपत्र डॉन ने एलआरएच के प्रवक्ता मोहम्मद असीम के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। कैपिटल सिटी पुलिस आफिसर (सीसीपीओ) मुहम्मद इजाज खान ने मीडिया को बताया कि विस्फोट के बाद मस्जिद की छत ढह गई।