केदारनाथ धाम में आठ फीट तक जमी बर्फ बर्फबारी
बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित ऊंचाई वाले इलाकों में जारी है बर्फबारी और बारिश
रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है। हिमालयी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। बारिश और बर्फबारी के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड भी अत्यधिक बढ़ गई है, जबकि निचले क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बारिश हो रही है। इस बारिश को खेती के लिये शुभ माना जा रहा है।
वहीं निचले क्षेत्रों में भी बारिश जारी है। बारिश के चलते ठंड अत्यधिक बढ़ गई है। निचले क्षेत्रों में इस सीजन की यह पहली अच्छी बारिश हो रही है। इस बारिश को खेती के लिये अच्छा माना जा रहा है। बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसर गया है तो लोग भी घरों में दुबक गए हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में मवेशियों के लिए चारापत्ती की समस्या पैदा हो गयी है। बारिश होने से ग्रामीण महिलाएं घास काटने के लिए नहीं जा पा रही हैं।