रज्जु भैया को श्रद्धांजलि, उनका दुर्लभ देहरादून का चित्र जारी

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सरसंघचालक एवं देहरादून स्थित जनजातीय विद्यालय के प्रेरक प्रो. राजेंद्र सिंह उपाख्या रज्जु भैया (२९ जनवरी १९२२ -१४ जुलाई २००३ ) को उनकी १०१ वीं जयंती पर झाझरा स्थित विद्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि पूज्य रज्जु भैया कर्मयोगी बौद्धिक योद्धा थे जिन्होंने स्वयंसेवकों को सेवा कार्य एवं हिन्दू जीवन मूल्यों की रक्षा का सन्देश दिया. इस अवसर पर देहरादून में रज्जु भैया के दो दुर्लभ चित्र भी तरुण विजय द्वारा जारी किये गए।  जिनमें से एक में वे तिरंगे झंडे के साथ और दूसरे में देहरादून के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं- डॉ नित्यानंद , दया चंद जैन , भगत सिंह कोश्यारी , राम लाल ,  मनोहर कांत ध्यानी ,  जितेंद्र गोयल ,  राकेश ओबेराय , राजीव बेरी , श्री तरुण विजय और उनकी माताजी के साथ पूजा करते हुए दिख रहे हैं।

Leave a Reply