आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट सोमवार तक तलब

आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने की दिशा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने जारी किया फरमान

देहरादून । सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था को और ज्यादा दुरुस्त करने की तैयारी में है। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए हर जरूरी वस्तुएं सुलभ हो सके। इस क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने प्रदेश के सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी परियोजना अधिकारियों को आंगनबाड़ी से जुड़े सभी जरूरी फीडबैक के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

विभागीय सचिव हरिचंद्र सेमवाल द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्रदेश के समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने जनपद की समस्त परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए कम से कम एक आंगनवाड़ी केंद्र का अवश्य भ्रमण करें और बीते साल में आपूर्ति की गई प्री स्कूल किट की सामग्री का जायजा लें। साथ ही यह भी जानें कि वितरित कीट वर्तमान में उपयोगी है या नहीं।

भविष्य में कितने किट की जरूरत है। इसके अलावा बच्चों की सटीक संख्या तथा फोटो ग्राफ्स वगैरह भी संग्रह करें। साथ सचिव ने आदेश दिए हैं कि यदि प्री स्कूल किट की आवश्यकता है तो उसकी मांग सहित विवरण निदेशालय को तत्काल भेजे जाएं। ठीक इसी तरह बाल विकास परियोजना अधिकारी भी अपने परियोजना के कम से कम 5 केंद्रों का भ्रमण करते हुए इसी तरह की रिपोर्ट भेजें। रिपोर्ट भेजने के लिए गूगल शीट का उपयोग करें। सचिव सेमवाल ने कहा है कि सारी रिपोर्ट सोमवार तक हर हाल में निदेशालय को भेज दी जाएं। वरना सरकार सख्त कदम उठाएगी।

Leave a Reply