देहरादून । सचिव एवं मुख्य परियोजना निदेशक डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बुधवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के चार सेक्टरों की निदेशालय में समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने भेड़ बकरी और डेयरी सेक्टर को निर्देश दिया कि, तेलंगाना मॉडल पर जो ऐप बनाया गया है उसे यहां भी बनाया जाए। गौरतलब है कि भेड़ बकरी विभाग के अधिकारियों की एक टीम पिछले दिनों तेलंगाना राज्य में भेड़ बकरी व डेयरी विभाग में अध्ययन करने के लिए गई थी। तेलंगाना का ऐप प्रभावी रूप से कार्य कर रहा है, इसी प्रकार का ऐप यहां बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
डॉ पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को निर्देश दिए , कि, ऋण की राशि का मार्च से पहले फील्ड स्तर पर किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से खर्च की जाये। ताकि परियोजना पर ऋण के ब्याज का वित्तीय भार न पड़े।
गौरतलब है , यूकेसीडीपी के चार सेक्टर ने 73 करोड़ रुपये में से उपयोग की गई राशि ….
1. Cooperative – 16.78%
(INR Rs Crore 6.6/36 )
2.Sheep & Goat – 72.50%
( INR Rs. Crore 14.5/20 )
3.Fisheries- 68.25%
(INR Rs Crore 2.73 /4.0)
4. Dairy Sector -36%
( INR Rs. Crore 4.68/13)
आज 25 जनवरी 23 तक 73 करोड़ में से
चार सेक्टर ने 28 करोड़ 51 लाख रुपये का उपयोग किया गया है। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी आनंद शुक्ला कोऑपरेटिव , डॉ अविनाश आनंद पीडी, भेड़ बकरी, श्री जयदीप अरोड़ा पीडी डेयरी , शुक्ल पीडी मत्स्य, प्रबंधक मनोज रावत , सहित केपीएमजी के अधिकारी मौजूद थे।