जी 20 सम्मेलन तैयारियों को लेकर बैठक

देहरादून । विश्व में धर्म व अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुका ऋषिकेश अब जी-20 देशों की मेजबानी के साथ एक बार फिर विश्व के नक्शे में चमकेगा। दरअसल ग्रुप आफ 20 देशों के दो आयोजनों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है। जिसमें ऋषिकेश को चुना गया है। जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन आगामी मई और जून माह में ऋषिकेश में होंगे।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जी 20 समिट की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी ली। साथ ही  धामी ने जी 20 समिट को लेकर किये जा रहे कामों में तेजी लाने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए।

बता दें कि जी 20 समिट की जो दो बैठकें उत्तराखंड में होनी हैं उनमें पहली बैठक भ्रष्टाचार विरोधी ओर दूसरी शहरी विकास से जुड़ी है। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जी-20 सम्मेलन के तहत राज्य को दो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी हासिल हुई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने से जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा है वह भी जल्द ही साकार होगा। उन्होंने कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में ऋषिकेश में होने वाले इन आयोजनों से राज्य को अपनी सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहचान को विदेश तक पहुंचाने के लिए बड़ा मंच मिलेगा। इन दोनों बैठकों में व्यवस्थायें चाक चैबंद रहे उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

धामी ने कहा जब तक बैठकें हो नहीं जाती है तब तक नियमित रूप से तैयारियों को लेकर बैठकों का आयोजन होता रहेगा। जिसमें सीएम स्वयं 15-15 दिन में तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करेंगे । इसके अलावा राज्य के सभी स्कूल, विश्वविद्यालय और विभाग नियमित जी20 की बैठक से जुड़े किसी न किसी विषय पर प्रोग्राम आयोजित करते रहेंगे। जिससे जन-जन तक इसका प्रचार-प्रसार हो सके। उल्लेखनीय है कि जी 20 दुनिया के प्रमुख विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था का एक मंच है। इसमें 19 देश शामिल हैं। इन देशों में भारत के अलावा जापाना, रूस, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, आस्ट्रेलिया, इंडो नेशिया, फ्रांस, जर्मनी, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका, इटली व चीन शामिल हैं।

Leave a Reply