नयी दिल्ली। परीक्षा के तनाव से निपटने और सकारात्मक सोच विकसित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा मंत्र‘ पर आधारित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (केवि जेएनयू) परिसर के केंद्रीय विद्यालय में किया, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए।
केंद्रीय विद्यालय जेएनयू के प्राचार्य चंदन कोहली ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी के ‘ परीक्षा मंत्र’ का अनुसरण करने की नसीहत देते हुए कहा कि परीक्षा को एक तनाव के रूप में नहीं, बल्कि इसे एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की चुनौती को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ पार किया जा सकता हैं।
कोहली ने बताया कि प्रतियोगिता में नीलांजना मग्गो (डीपीएस आरकेपुरम) ने प्रथम, वान्या वर्मा (चिन्मया विद्यालय) ने द्वितीय, राधिका (ग्रीन फील्ड स्कूल सफदरजंग एन्क्लेव) ने तृतीय, रॉकी रहमान (रा.बा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वसंत कुंज) ने चतुर्थ और आदर्श के. सुरेश (ग्रीन फील्ड स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव) ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतिभागियों को मोदी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के अलावा नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) द्वारा प्रकाशित स्वतंत्रता सेनानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी पुस्तकों का एक सेट और प्रमाण पत्र दिये गये। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रधानमंत्री द्वारा रचित पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ तथा डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।