मुबंई। हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये टीम इंडिया पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने भारत को निर्धारित समय सीमा से तीन ओवर कम फेंकने के कारण जुर्माने की यह सजा सुनायी है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत भारतीय खिलाड़ियों पर यह कार्रवाई की गयी है जिसमें उनके प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया जिसके बाद इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं समझी गयी।
मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन के अलावा तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने धीमी ओवर गति की शिकायत मैच रेफरी से की थी।
गौरतलब है कि शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने तीन मैचों की एक दिवसीय श्रखंला के पहले मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 12 रन से हरा दिया था।
सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे शनिवार को रायपुर में खेलेगा।