रायपुर। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की शृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने के लिये गेंदबाजों और निचले क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
माइकल ब्रेसवेल के सामने बेअसर नजर आये गेंदबाज
रोहित शर्मा की टीम ने पहले वनडे में जीत तो हासिल कर ली, लेकिन हैदराबाद में गेंदबाजों की कमियां खुलकर जाहिर हुईं। माइकल ब्रेसवेल ने विस्फोटक शतक जमाकर न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया था, हालांकि वह आखिरी ओवर में आउट हो गये और काम को अंजाम नहीं दे सके। मोहम्मद सिराज के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाज ब्रेसवेल के आगे बेअसर नजर आये और न्यूजीलैंड 131 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद आखिरी चार विकेटों के बदले 206 रन जोड़ने में सफल रहा।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर पहली बार एकदिवसीय मैच खेलते हुए रोहित के गेंदबाज इस स्थिति को बदलना चाहेंगे। इससे पूर्व, शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, हालांकि निचला क्रम एक बार फिर नाकाम रहा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये तीसरे वनडे में भी विराट कोहली के विशाल शतक ने ही भारत को 390 रन तक पहुंचाया था, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान दिये बिना पवेलियन लौट गये थे।
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन बंगलादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर बतौर ओपनर अपना लोहा मनवा चुके हैं। अब उन्हें मध्यक्रम को भी अपना करना होगा। टीम प्रबंधन को टी20 के धुरंधर सूर्यकुमार यादव से भी वनडे में कमाल करने की उम्मीद होगी, जबकि हाल के दिनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या से पारी को विस्फोटक अंत देने की उम्मीद की जाएगी।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (कप्तान), फिन ऐलन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।