संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी क्रान्ति के इस युग में मीडिया की गतिकी चमत्कृत करती है। मीडिया के नित नूतन साधन प्रकाश में आ रहे हैं। न्यू मीडिया ने बड़ी तेजी से समाज में अपना विस्तार स्थापित किया है। पत्रकारिता के सैद्धांतिकी की दृष्टि से न्यू मीडिया समाज के बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाला साधन बनकर उभरा है।
प्रस्तुत पुस्तक में शोध और मूल्यांकन दृष्टि के साथ न्यू मीडिया के वर्तमान स्वरूप और इसकी भावी चुनौतियों को समझने का प्रयास किया जाएगा। हिन्दी पत्रकारिता के पेशेवर लोगो और अकादमिक जगत से जुड़े विद्वानों के समन्वय से न्यू मीडिया के समकालीन समग्र संदर्श को संकलित करने के लिए प्रस्तावित पुस्तक का नियोजन किया गया है।
न्यू मीडिया के विभिन्न उभयचर पक्षों को पुस्तक अपनी मौलिक दृष्टि से रेखांकित करने का कार्य करेगी। न्यू मीडिया और इसे व्यवहारिक अनुप्रयोगों को समझने के लिए पुस्तक में न्यू मीडिया के विभिन्न आयामों को सम्मलित किया गया है। प्रस्तावित पुस्तक में शोध एवं आलोचनात्मक दृष्टि से न्यू मीडिया के विभिन्न पक्षों की विवेचना करने का प्रयास किया जाएगा।
मूल विषय-हिन्दी पत्रकारिता और समकालीन न्यू मीडिया
उप विषय-
1. आधुनिक संचार माध्यम और न्यू मीडिया का स्वरूप
2. न्यू मीडिया एवं तकनीकी विकास
3. न्यू मीडिया और वेब आधारित पत्रकारिता
4. न्यू मीडिया और प्रेस विधि
5. न्यू मीडिया का वैश्विक परिदृश्य
6. भारत में न्यू मीडिया की स्थिति
7. न्यू मीडिया और मोबाइल फोन आधारित पत्रकारिता (मोजो)
8. न्यू मीडिया संसाधन और उनकी सीमाएं
9. न्यू मीडिया के व्यावहारिक अनुप्रयोग एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता
10. न्यू मीडिया और भाषिक चुनौतिया, न्यू मीडिया पर हिंदी की स्थिति
11. न्यू मीडिया संभावनाएं और विस्तार की दिशाएं।
12. न्यू मीडिया और महिलाएं
13. न्यू मीडिया माध्यम के रूप में यूट्यूब
14.न्यू मीडिया माध्यम के रूप में फेसबुक
15. न्यू मीडिया माध्यम के रूप में व्हाट्सएप
16. न्यू मीडिया माध्यम के रूप में ट्विटर
17 मेनस्ट्रीम मीडिया बनाम न्यू मीडिया
18. युवाओं पर न्यू मीडिया का प्रभाव
19. न्यू मीडिया का आर्थिक परिदृश्य
20. न्यू मीडिया और सिटीजन जर्नलिज्म
—
कृपया ध्यान दें
इन विषयों अथवा इनसे संबंधित किसी उप विषय पर आपके लेख की जरूरत है।
अगले महीने इस किताब का प्रकाशन होना है।
लेख के लिए किसी प्रकार के शुल्क अथवा प्रकाशन के बाद किताब खरीदने जैसी कोई बाध्यता नहीं है।
कृपया इसे व्यक्तिगत अनुरोध मानिएगा।
इस महीने के अंत तक आपका टंकित लेख मिल जाए तो काफी सुविधा होगी।
लेख का आकार 3 से 4 हजार शब्दों के लगभग होना चाहिए।
कृपया ईमेल/व्हाट्सएप कर सकते हैं।
gurujisushil@gmail.com
9997998050