बसंत पंचमी को तय होगी श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि
18 फरवरी शिव रात्रि को तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि
ऋषिकेश/देहरादून। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 जनवरी शुक्रवार बसंत पंचमी को नरेन्द्र नगर राजदरबार में पंचांग गणना के पश्चात तय होगी। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी वहीं गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलते है इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है। अत:गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा धामों के कपाट खुलने की तिथि तथा समय घोषित किया जायेगा।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि नरेन्द्र नगर स्थित राजमहल में प्रात: दस बजे से आयोजित धार्मिक समारोह में राजपरिवार सहित मंदिर समिति पदाधिकारियों, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा मुहुर्त का अवलोकन करेंगे तथा परंपरानुसार महाराजा मनुजयेंद्र शाह तिथि घोषित करेंगे।
इसी दिन भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होनेवाले तेल पिरोने तथा गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की भी तिथि तय होगी। बसंत पंचमी को डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से पूजा अर्चना के पश्चात गाडू घड़ा को नरेंद्र नगर राजदरबार के सुपुर्द किया जायेगा। बाद में गाडू घड़ा यात्रा तीर्थ नगरी ऋषिकेश होते हुए श्री बदरीनाथ धाम हेतु रवाना होती है।
कपाट खुलने की तिथि तय हेतु आयोजित समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राजकुमारी शिरजा शाह, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जड़़धारी,डिमरी केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी,भास्कर डिमरी, मंदिर समिति पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, माधव नौटियाल, डा. हरीश गौड़,सरोज डिमरी, स्वास्तिक नौटियाल,राजेंद्र डिमरी आदि मौजूद रहेंगे।
वही श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी तथा श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान की भी तिथि तय होगी।
परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री तथा श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते हैं। इस वर्ष 22 अप्रैल शनिवार को अक्षय तृतीया है। जल्द ही श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति तथा श्री यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय की घोषणा की जायेगी