नयी दिल्ली।कांग्रेस ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को हो रहे समापन समारोह में समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को शामिल होने का आमंत्रण दिया है।
खडगे ने विभिन्न दलों के नेताओं को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने विभिन्न दलों के नेताओं को लिखें पत्र में कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित किया जा रहा है।
इस यात्रा के जरिए नफरत और हिंसा को खत्म कर भाईचारे एवं सौहार्द को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया है। बापू ने भी देश में जारी इन्ही बुराइयों के विरुद्ध लड़ते हुए इसी दिन शहादत दी थी इसलिए यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता को समर्पित किया जा रहा है।
विपक्षी दलों के नेताओं को लिखे पत्र में खडगे ने कहा कि देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट का दौर चल रहा है और संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। इस हालात में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अब तक 3300 किलो मीटर की पद यात्रा के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों के लोगों से सीधे संवाद किया है।
उन्होंने कहा कि सात सितंबर को शुरु हुई यात्रा 30 जनवरी को समाप्त हो रही है। यात्रा की शुरुआत से ही समान विचारधारा के दलों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था और कई दलों के नेताओं ने यात्रा में हिस्सा भी लिया है।
उन्होंने कहा कि अब वह व्यक्तिगत रूप से समान विचारधारा के सभी दलों के नेताओं को यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने का अनुरोध करते हैं ताकि हम सभी हिंसा तथा नफरत के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने, देश में भाईचारा तथा सौहार्द का वातावरण बनाने एवं संविधान को बचाने की दिशा में काम कर सके।