जोशीमठ आपदा पर मुख्य न्यायाधीश से स्वत: संज्ञान लेने की मांग

नैनीताल ।  उत्तराखंड बार एसोसिएशन की ओर से एक प्रस्ताव पास कर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से जोशीमठ की आपदा का स्वत: संज्ञान लेने की मांग की गयी है। बार एसोसिएशन की ओर से आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।

पास प्रस्ताव में कहा गया कि जोशीमठ में लगातार भू धंसाव हो रहा है। घरों का टूटना जारी है व घरों व भवनों में दरारें आ रही हैं जिससे यहां के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि प्रदेश सरकार की ओर से यहां की जनता की समस्या को नजरंदाज किया जा रहा है और उनके पुनर्वास के लिये कोई ठोस रणनीति तैयार नहीं की गयी है।

किसी भी समय जोशीमठ का यह इलाका तबाही के कगार पर पहुंच सकता है। बार एसोसिएशन के महासचिव विकास बहुगुणा की ओर से कहा गया कि बैठक में मुख्य न्यायाधीश से जोशीमठ की जनता के हित में इस मामले का स्वत: संज्ञान लेने की मांग की गयी है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की ओर से की गयी तथा संचालन श्री बहुगुणा ने की।

Leave a Reply