नयी दिल्ली । भारत एवं फ्रांस के बीच आज यहां 36वां रणनीतिक संवाद संपन्न हुआ जिसमें यूक्रेन, अफगानिस्तान एवं हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थितियों तथा साइबर सुरक्षा सहित वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर गहन विचार मंथन किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बॉन ने किया।
बागची ने कहा कि भारत एवं फ्रांस के बीच मौजूदा वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई जिनमें यूक्रेन रूस युद्ध, क्षेत्रीय सुरक्षा के संबंध में अफगानिस्तान की स्थिति, आतंकवाद, साइबर सुरक्षा आदि शामिल हैं।
हिन्द प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच परस्पर सहयोग गहन बनाने को लेकर भी सहमति व्यक्त की गयी। प्रवक्ता के अनुसार बॉन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जी-20 में भारतीय शेरपा अमिताभ कांत से भी मिलेंगे।