नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र एसडीजी लक्ष्यों, खासकर एसडीजी 12 में रेखांकित प्रस्तावों के अनुकूल एक स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ भविष्य के लिए राष्ट्रीय प्रतिबद्धता में योगदान देने हेतु आईटीसी लिमिटेड के इंस्टैंट नूडल्स एवं पास्ता ब्रांड सनफिस्ट येप्पी ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए छात्रों में जागरूकता के वास्ते बेटर वर्ल्ड ट्रैश-टू-ट्रेजर’ प्रोग्राम शुरु किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जागरूक करना है और यह कदम लोगों में एक बेहतर विश्व की परिकल्पना को बढ़ावा देने वाले ब्रांड के मिशन के अनुरूप भी है। यह ब्रांड अपने एनजीओ सहयोगी ‘वे फॉर लाइफ’ के साथ मिलकर इस अभियान का संचालन कर रहा है।
उसने कहा कि यह पहल 100 से अधिक शहरों में रहने वाले 35 लाख छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए तैयार की गई है। इसके तहत स्कूलों में प्लास्टिक कचरे और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के प्रति जागरूकता निर्माण करने के साथ प्लास्टिक कचरे को कम करने, इसके दोबारा इस्तेमाल और रिसाइकल करने की रणनीतियों की जानकारी भी दी जाएगी।
इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को अपने घरों से प्लास्टिक अपशिष्ट इकट्ठा करके उसे स्कूल में बनाए गए कलेक्शन प्वाइंट्स पर जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इकट्ठा किए गए कचरे को रिसाइकल करके 1000 बेंच-डेस्क सेट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, और फिर इन्हें ऐसे स्कूलों में दिया जाएगा जहां इनकी कमी है। अब तक रिसाइकल प्लास्टिक से बने 80 बेंच बैंगलुरू के विभिन्न स्कूलों में उपलब्ध कराए जा चुके हैं और मार्च 2023 के अंत तक बाकी बचे बेंच-डेस्क प्रदान करने की योजना है।