यूपी से एटीएस ने पकड़ा संदिग्ध, फोन और डायरी में छिपे है कई राज

नयी दिल्ली। यूपी के सहारनपुर से एटीएस ने एक संदिग्ध (आतंकी) को पकड़ा है। संदिग्ध का नाम अजहरूद्दीन बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठनों ने युवाओं को जोड़ने का जिम्मा अजहरूद्दीन को सौंपा था।

गिरफ्तार संदिग्ध के पास से एक फोन और एक डायरी बरामद हुआ हैजिसकी जांच एटीएस द्वारा चल रही है। डायरी में कई राज छिपे होने की असंका है। अजहरूद्दीन अलकायदा बर्र-ए-सगीर और उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़ा था। आतंकी के परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।

 

Leave a Reply