भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भाजपा को बहुमत देने की अपील

मंड्या। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यहां कहा कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) दो ऐसी पार्टियां हैं जो जातिवादियों का समर्थन और अपराधियों को संरक्षण देती है। जिससे देश को इनसे बचाना मुश्किल होगा।

शाह ने सवाल किया कि इनसे देश को कैसे बचाया जा सकता है। शहर के मंड्या विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जनसंकल्प यात्रा कार्यक्रम में आज बोलते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त है।

उन्होंने मतदाताओं से भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को छह हजार रुपये दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य के 50 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा सिंचाई योजना से तीन लाख हेक्टेयर भूमि लाभान्वित हुई है। शाह ने किसानों को समझाया कि  येदियुरप्पा और बोम्मई की सरकारों ने 13 हजार करोड़ रुपए किसानों को आवंटित किए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में केंद्र की मदद से यहां व्यावसायिक विकास भी होता है। कर्नाटक को भी नीति आयोग से पुरस्कार मिला है। शाह ने कहा कि हमने बेंगलुरु-मैसूर हाईवे, बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस हाईवे के लिए आठ हजार करोड़ रुपये और बेंगलुरु एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के लिए पांच हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी को मुफ्त कोविड वैक्सीन देकर भारत को कोविड मुक्त कराने के लिए भरसक प्रयास किया है। कोरोना काल के दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजय के बेट्टा कुरुबा समाज को अनुसूचित जनजाति आरक्षण में जोड़ा गया है।

वर्ष 2019 में मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था। जबकि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा लगाया था। उन्होंने कहा कि 2024 में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों का भी विकास करने की भी बात कही।

शाह ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जबकि भाजपा ने एक्सप्रेसवे, रेलवे लाइन का विद्युतीकरण, हाईवे का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि वह श्री बोम्मई की सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है।शाह ने कहा देश में 2024 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना हैं।

उन्होंने प्रदेशवासियों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की। ताकि कर्नाटक और देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने में मदद करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सिद्दारमैया सरकार ने पीएफआई का मामला वापस लेने का काम था, लेकिन उन्होंने लोगों से कहा कि हमने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Reply