मुंबई।भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देते हुये भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह नेकहा कि सड़क हादसे में घायल ऋषभ को कई जगह चोटें लगी है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। चोट का पता लगाने और आगे के उपचार के लिये उनका एमआरआई स्कैन कराया जायेगा।
शाह ने कहा कि उत्तराखंड में रुड़की के पास आज सुबह ऋषभ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में घायल ऋषभ को एक अस्पताल के मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होने कहा कि ऋषभ के माथे पर दो गहरे घाव हुये है जबकि उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है।
उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर रगड़ के कारण चोट आयी है। उन्होने कहा, ‘‘ ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अब देहरादूर स्थित मैक्स अस्पताल में उपचार के लिये भेज दिया गया है जहां आगे के इलाज के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा। बीसीसीआई लगातार ऋषभ के परिवार और इलाज कर रहे डाक्टरों की टीम से संपर्क बनाये हुये है।
उन्हे सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने में बीसीसीआई हर संभव मदद करेगा। इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे ऋषभ की मर्सिडीज कार कोतवाली मैंगलोर क्षेत्र के मोहम्मदपुर जाट के पास तड़के करीब साढ़े पांच बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे के बाद कार में आग लग गयी। ऋषभ, उनके चालक और एक अन्य को कार से किसी तरह बाहर निकाल कर पुलिस की मदद से रुड़की के शिक्षाम अस्पताल ले जाया गया।