गुजरात : 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के जखीरा के साथ 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार

नयी दिल्ली। कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस ने पाक ड्रग्स और हथियार तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है। 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ 10 पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया है। भारत में समुद्री सीमा के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तार पाकिस्तानी  गुजरात के ओखा से देश की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन कोस्टगार्ड और गुजरात एटीएस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

समुद्री सीमा पर पहली बार हथियार पकड़ा गया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड मिले हैं।

पाकिस्तान की फिशिंग बोट में दस क्रू-मेंबर के साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था। उनके पास से हथियार और 40 किग्रा ड्रग्स मिली। इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है। कोस्टगार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन एटीएस गुजरात के साथ मिलकर चलाया गया।

Leave a Reply