फास्ट ट्रैक चाइल्ड रेस्क्यू सेल बेहद जरूरी: तीरथ

हर दिन 109 बच्चों का शोषण होता है

देहरादून । बाल सुरक्षा के प्रति सभी को बेहद गंभीर होने की आवश्यकता है। बाल अपराध को रोकने के लिए अलग से फास्ट ट्रैक चाइल्ड रेस्क्यू सेल आवश्यक है। यह बात पौड़ी गढ़वाल से सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा बढ़ रहे बाल अपराध का मुद्दा उठाया।

उन्होंने सरकार से मांग की कि विशेष फास्ट ट्रैक चाइल्ड रेस्क्यू सेल के गठन से बाल अपराध को नियंत्रण करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि हर 8 मिनट में एक बच्चा देश से गायब हो रहा है। जो वाकई चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक चाइल्ड रेस्क्यू सेल के गठन से कम से कम 472 मिलियन बच्चों की सुरक्षा की जा सकेगी। तीरथ ने लोकसभा में कहा कि हर दिन 109 बच्चों का शोषण होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा नहीं होने के पीछे जीरो एफआईआर,पुलिस की कमी,नयी तकनीक का अभाव,सीडब्ल्यूसी अनाथालय का ऑनलाइन नहीं होना,नवजात शिशुओं का आधार कार्ड नहीं बनना तथा 9 से 18 साल के बच्चों के घर से गायब होने के बाद अभिभावकों का काउंसिलिंग नहीं होना मुख्य रूप से शामिल है।

Leave a Reply