स्मैक तस्कर समेत दो बदमाश गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने शनिवार को एक स्मैक तस्कर समेत दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ऊधमसिंह नगर पुलिस के अनुसार आरोपी बलदेव सिंह उर्फ काले स्वयं स्मैक का आदि है और वह उप्र के शाहजहांपुर में ढाबा चलाता था। आरोपी वहीं से स्मैक की खरीद फरोख्त में लग गया।

आरोपी ने स्मैक के धंधे के लिये तराई को मुफीद समझा और यहां आकर सबसे पहले ढ़ावा खोला। ढ़ाबा की आड़ में आरोपी स्मैक का कारोबार करने लगा। आरोपी तराई में स्मैक का थोक कारोबारी था। वह रामनगर, हल्द्वानी, रूद्रपुर, सितारगंज, किच्छा में स्मैक तस्करों को स्मैक की आपूर्ति करता था।

उप्र के बरेली के भोजीपुरा का रहने वाला पासा नामक स्मैक तस्कर आरोपी को 1600 रुपये प्रति ग्राम स्मैक उपलब्ध कराता था और आरोपी 2400 रुपये प्रतिग्राम स्मैक की आपूर्ति छोटे तस्करों को करता था। पुलभट्टा पुलिस ने कुछ समय पहले नैनीताल के हल्द्वानी व रामनगर के दो युवकों भाष्कर बजेठा व रवि बिष्ठ नामक दो युवकों को स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार किया था।

दोनों युवकों से खालसा ढाबे के मालिक काले का नाम सामने आया। काले को पुलिस कार्यवाही की भनक लग गयी और वह फरार हो गया। आरोपी पुलिस से बचने के लिये लगातार ठिकाना बदलता रहा। इसके बाद पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने आज आरोपी को उसकी जसपुर के बडियोवाला उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा जसपुर पुलिस ने दस हजार रुपये के एक अन्य ईनामी बदमाश हरगोविंद सिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी जसपुर में धारा 307, 504 व 506 में वांछित था। वह लंबे समय से फरार था। जसपुर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम गंगुवाला, जसपुर अपने गांव आया हुआ है। पुलिस ने रात को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply