गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा है कि गुवाहाटी को बाढ़ मुक्त बनाने के उपाय तलाशने के तौर तरीकों चर्चा की जा रही है। श्री सरमा ने ट्वीट किया , ”गुवाहाटी को बाढ़ मुक्त बनाने के तौर तरीकों पर चर्चा एवं अचानक बाढ़ और शहर में पानी इकट्ठा होने की समस्या का इंजीनियरिंग हल लाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा और दो और ऐसे स्टेशन बनाए जायेंगे। सरमा ने कहा कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला प्रशासन, गुवाहाटी नगर निगम और गुवाहाटी मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण शहर से होकर बहने वाली ब्रह्मपुत्र की एक सहायक नदी भारालु नदी को चौड़ा करने की परियोजना शुरू करेंगे तथा भारालु , बशिष्ठ और बाहिनी के दोनों तरफ से सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाएगा।