मधुमेह के इलाज में मोटापा नियंत्रण कारगर

नयी दिल्ली।  दुनिया में मधुमेह से पीड़ित सातवां व्यक्ति भारत में है और देश में 85 प्रतिशत मोटे व्यक्तियों के इससे प्रभावित होने की आशंका है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के एक निजी संस्थान के अध्ययन में कहा गया है कि 50 साल से कम उम्र के लोगों की अपेक्षाकृत युवा आबादी में मधुमेह के साथ मोटापा बढ़ रहा है। देश में मोटे व्यक्तियों में 85 प्रतिशत लोगों में मधुमेह से प्रभावित होने की आशंका अधिक है।

अध्ययन के अनुसार मधुमेह के इलाज के लिए मोटापे का नियंत्रण महत्वपूर्ण साबित हुआ है। भारत में टाइप-2 मधुमेह के 67 प्रतिशत रोगी मोटापे का भी शिकार हैं। मोटापे का नियंत्रण करने से हृदय, गुर्दे और हड्डियों से संबंधित बीमारियों का खतरा कम रहेगा और रोगियों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ ब्रेक द पार्टनरशिप अभियान की साझेदारी की है।

इस अभियान में मधुमेह के रोगियों, उनकी देखभाल करने वालों और डॉक्टरों को मधुमेह में वजन बढ़ने के गहरे प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। अमेरिकन डायबिटीज असोसिएशन (एडीए) और एंडोएक्राइन सोसाइटी आॅफ इंडिया ने कहा है कि जिन लोगों में मधुमेह के साथ मोटापा भी है, उनके इलाज में उस थेरेपी को शामिल करना चाहिए, जिससे वजन कम करने के साथ ब्लड शुगर को नियंत्रण करने में मदद मिले। दुनिया भर में मधुमेह का हर सातवाँ रोगी भारतीय है।

भारत में हर साल मधुमेह से छह लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। आगामी छह महीनों में नोवो नॉर्डिस्क की टीम और उनके सहयोगी डायबिटीज में वजन के प्रबंधन के मुद्दे पर कई शहरों में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों और वैज्ञानिक बैठकों में हेल्थकेयर प्रोफेशनल को शामिल करेंगे। इसके अलावा अपने लक्ष्य पर केंद्रित शिविरों का आयोजन मरीजों के लिए किया जाएगा, जिसमें मरीज अपनी जांच करा सकेंगे और डॉक्टरों से सलाह ले सकेंगे।

कैंपों में मरीजों को डायबिटीज और वजन बढ़ने के संबंध के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। मैक्स सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज विभाग के प्रमुख डॉ. अंबरीश मित्तल ने कहा कि टाइप 2 मधुमेह से पीड़ति लोगों में अतिरिक्त वजन का कई गंभीर रोगों से सीधा सम्बन्ध होता है। इसलिए मधुमेह और मोटापे का संबंध खत्म करना आवश्यक है।

नोवो नॉर्डिस्क के प्रबंध निदेशक विक्रांत श्रोत्रिय ने लॉंिन्चग इवेंट में कहा कि ब्रेक द क पार्टनरशिप अभियान के अंतर्गत अगले 6 महीनों में देशभर में मोटापे और मधुमेह को लेकर चिकित्सकों और मरीजों को जानकारी दी जाएंगी। इस जागरूकता अभियान में क्रिकेटर कपिल देव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply