नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट के एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश का महिला स्टेनोग्राफर के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए न्यायाधीश और महिला स्टेनोग्राफर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा है। आयोग ने रजिस्ट्रार जनरल से इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सात दिनों के अंदर मांगी है।आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले में रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिख कर इस मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त वीडियो मार्च के महीने का है। वीडियो में आरोपी जज अपने केबिन में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। यह महिला उसके स्टाफ में काम करने वाली बताई गई है। महिला जज की स्टेनोग्राफर बताई जा रही है।