कोरोना संक्रमण से 401 के लोग हुए मुक्त

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से चार सौ एक लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,36,872 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि सुबह सात बजे तक 219.92 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 277 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,72,347 तक पहुंच गयी।

इसी अवधि में कोरोना के 127 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,855 रह गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में इस महामारी से तीन मरीज की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 5,30,620 तक पहुंच गया है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।

सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में ही पांच राज्यों और एक केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।जिन राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं उनमें कर्नाटक में 27, अरुणाचल प्रदेश में दो, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में क्रमश: एक-एक है।

इसके अलावा केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली में आठ सक्रिय मामला बढ़ा है। केरल में 70 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,657 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,53,023 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,495 है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,80,399 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 26,518 पर स्थिर है। कर्नाटक में 27 सक्रिय मामले बढ़कर 1,627 हो गये हैं।

इस दौरान 46 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,305 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 40,303 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नौ सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 431 रह गयी है। इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,919 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,407 हो गया है।

Leave a Reply