नयी दिल्ली। ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो डी एसिस मोरेरा उर्फ रोनाल्डिन्हो भारतीय मूल के सोशल मीडिया ऐप ‘कू’ से जुड़ गये हैं। कू ने यहां जारी बयान में बताया कि रोनाल्डिन्हो ने इस मंच पर अपना अकाउंट बनाने के बाद पुर्तगाली, अंग्रेजी और कई भारतीय भाषाओं में पोस्ट किये हैं। कई भाषाओं में पोस्ट लिखने का यह तरीका कू ऐप का अनूठा फीचर है।
कू ऐप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “रोनाल्डिन्हो का हमारे मंच पर आने का यह सबसे बेहतरीन वक्त है। हमारा लक्ष्य भाषाई मुश्किलों के बावजूद दुनिया को एकजुट करना है। जिस वक्त दुनिया भर में फीफा विश्व कप 2022 देखा जा रहा है, हर देश में मौजूद रोनाल्डिन्हो के प्रशंसक अपनी पसंद की भाषा में उनके साथ जुड़ने में सक्षम होंगे।
एक मंच के रूप में कू ऐप मशहूर शख्सियतों को हर भाषा में पोस्ट करने के अलावा अपनी मातृभाषा में अपने प्रशंसकों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाता है। कू ऐप के सह-संस्थापक, मयंक बिदावतका ने कहा, “हम सभी रोनाल्डिन्हो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। फुटबॉल के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक का कू ऐप से जुड़ना रोमांचक है। जब हम ब्राजील जायेंगे तो उनसे मिलना और भी रोमांचक होगा।
हमने हाल ही में ब्राजील में ऐप लॉन्च किया है और कू वहां रातों-रात जबर्दस्त रूप से मशहूर ब्रांड बन गया है। जिस गर्मजोशी और प्यार से ब्राजील ने हमारा स्वागत किया है वह काबिले तारीफ है। कू ऐप को बीते 18 नवंबर को ब्राजील में लॉन्च किया गया था और तब से यह एंड्रॉयड और एप्पल स्टोर पर नंबर एक ऐप बन चुका है।