नैनीताल। पिथौरागढ़ में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल भीमताल निवासी व डीडीहाट में तैनात त्रिवेणी माधव पलड़िया व एक अन्य व्यक्ति रविकांत मेहता रविवार को कार संख्या यूके 04 एई 7634 भीमताल से डीडीहाट के लिये निकले थे लेकिन वह वह सोमवार तक अपने गतंव्य तक नहीं पहुंचे।
त्रिवेणी माधव पलड़िया के परिजन कृष्ण पलड़िया ने पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस को यह जानकारी दी। इसके बाद कनालीछीना में तैनात राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) व पुलिस की टीम दोनों तलाश में जुट गयी।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कनालीछीना के खिरचना पुल के पास एक कार 400 मीटर गहरी खाई में गिरी है। एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर गयी और राहत व बचाव कार्य चलाया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। एसडीआरएफ के जवानों ने बमुश्किल दोनों शवों को बाहर निकाला और कनालीछीना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।