देश में कोरोना के 215 नए मामले दर्ज

नयी दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 215 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,72,068 तक पहुंच गयी। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,982 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 52,295 टीके लगाए जाने के साथ आज सुबह सात बजे तक 219.91 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

इसी अवधि में कोरोना के 141 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 4,982 रह गयी है और सबसे राहत की बात यह रही कि इस अवधि में इस महामारी से एक ही मरीज की मौत हुई और मृतकों का कुल आंकड़ा 5,30,615 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 355 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,36,471 हो गयी हैं।

देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। देश में तीन राज्यों को एक केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।

जिन राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं उनमें बिहार में दो, मध्यप्रदेश और मणिपुर में क्रमश एक-एक है। इसके अलावा केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख में एक सक्रिय मामला बढ़ा है। केरल में 18 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,727 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,52,899 हो गई है और मतृकों की संख्या 71,492 है।

कर्नाटक में 25 सक्रिय मामले घटकर 1,600 रह गये हैं। इस दौरान 66 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,29,259 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 40,303 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 440 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,861 हो गयी है।

राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,406 पर बरकरार है। तमिलनाडु में इस अवधि में कोरोना के 24 सक्रिय मामले घटकर 244 रह गए हैं। इस दौरान 21 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,816 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 38049 पर स्थिर है। बिहार में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20 हो गयी है।

Leave a Reply