अबुजा। उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के बोर्नो शहर में दो बसों की भिडंत में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी है। बोर्नो के यातायात पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बोर्नो में फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के सेक्टर कमांडर उत्टेन बोयी ने बताया कि मैदुगुरी-दमातुरु रोड पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर के बाद बसों में आग लग गयी।
श्री बोयी ने दुर्घटना के लिए बसों की तेज रफ्तार के लिए बस चालकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि दोनों बसें विपरीत दिशाओं में जा रही थीं, लेकिन उनमें से एक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे दोनों बसों की भिडंत हो गयी।
अधिकारी ने कहा कि आज दुर्घटना में मारे गए सभी पीड़ितो की सामूहिक अंत्येष्टि की जाएगी, क्योंकि पुलिस को इस आशय का अदालती आदेश पहले ही मिल चुका है। गौरतलब है कि नाइजीरिया में अक्सर इस तरह की भीषण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसका कारण वाहनों की तेज रफ्तार, ओवरलोंिडग, खराब सड़कें और लापरवाही से वाहनों को चलाना माना जाता है। उप्रेती