देहरादून ।राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून के अष्टावक्र सभागार में सोमवार को दृष्टि दिव्यांग छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उनको प्रोत्साहन देने हेतु संस्थान के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 NIVH Hello Doon द्वारा हुनर को मिली दिशा कार्यक्रम के तहत भजन/सूफी गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिता दो समूहों में विभक्त की गई थी। स्वरचित और प्रचलित।
इस प्रतियोगिता में, पद्म श्री श्रीमती बसंती बिष्ट, रिजुल बख्शी एवं श्रीमती दीपशिखा टुटेजा को निर्णायक गण की भूमिका निभाने हेतु आमंत्रित किया गया। जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा और साथ ही संगीत की बारीकियों से अवगत करते हुए निष्पक्ष निर्णय दिया। इस अवसर पर NIEPVD के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने भी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन NIEPVD के डी.एड के दृष्टि दिव्यांग छात्र ललित जोशी ने किया। इस पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती चेतना गोला, हेमा कैलासिया, मुकुल सजवाण एवं विनीता थापा की विशेष भूमिका रही।