विधान सभा में गूंजेगा शिक्षकों की पदोन्नति का मामला

देहरादून । सहायक अध्यापक एल टी से प्रवक्ता पदोन्नति संघर्ष समिति उत्तराखंड की आज देहरादून में आहूत बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि विभाग ने ट्रिब्यूनल के वरिष्ठता संबंधी आदेश का अनुपालन कर पदोन्नति नहीं की तो यह मामला आगामी विधान सभा सत्र में विधान सभा में गूंजेगा ।

संघर्ष समिति का मानना है कि विभाग ट्रिब्यूनल के फ़ैसले का अनुपालन करने के बजाए माननीय उच्च न्यायालय में इसको चुनौती देने की तैयारी कर रहा है जबकि विभाग को वरिष्ठता का निर्धारण कर पदोन्नति सूची जारी करनी चाहिए थी तब जो विभागीय निर्णय से असंतुष्ट होता वह माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाता लेकिन विभाग बिना कुछ किए ही मामले को जानबूझ कर माननीय उच्च न्यायालय में ले जा कर लंबित करना चाह रहा है । संघर्ष समिति की इस बैठक में केशर सिंह रावत, डॉ अंकित जोशी, दिवाकर पैन्यूली, मक्खन लाल शाह, कमर अब्बास, हीरा बिष्ट, कैलाश रावत, प्रमोद राणा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply