12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

देहरादून । आपदा की स्थिति में, विशेष रूप से मानव जीवन बचाने के लिये त्वरित व प्रभावी प्रतिवेदन के साथ ही स्थानीय व्यक्तियों की भूमिका के महत्व को स्वीकारते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(USDMA) के द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सहयोग से राज्य में क्रियान्वित आपदा मित्र योजना के अंतर्गत देहरादून,  उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी गढ़वाल के 25-25 स्वयं सेवको के लिए कल 21 नवम्बर 2022 से उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में खोज एवं बचाव तथा प्राथमिक चिकित्सा का 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरम्भ।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में वर्ष 2010 से इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं और वर्तमान तक इनके माध्यम से 16500 से अधिक व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया है।

Leave a Reply