केंद्र सरकार ने कहा-राजनीतिक दबाव में नहीं दी गयी कोवैक्सिन को मंजूरी 

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोविड टीके ‘कोवैक्सिन’ को राजनीतिक दबाव में मंजूरी नहीं दी गयी थी और आपातकालीन उपयोग के लिये इसे अधिकृत करने के संबंध में वैज्ञानिक तथ्यों तथा निर्धारित नियमों का पालन किया गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यहां कहा कि ‘स्वदेशी कोविड-19 टीके -कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने राजनीतिक दबाव के कारण कतिपय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया’’ और उसके क्लीनिकल परीक्षण में जल्दबाजी करने के संबंध में मीडिया में कुछ ऐसी खबरें आई हैं।

सरकार ने कहा है कि मीडिया की ये रिपोर्टें सरासर भ्रामक, झूठी और गलत सूचनाओं पर आधारित हैं। मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार और राष्ट्रीय नियामक, केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने आपातकालीन उपयोग के लिये कोविड-19 की टीके को अधिकृत करने के संबंध में वैज्ञानिक तथ्यों तथा निर्धारित नियमों हुआ है।

सीडीएससीओ की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की बैठक एक और दो जनवरी, 2021 को बुलाई गई थी। बैठक में आवश्यक चर्चा के बाद भारत बायोटेक की कोविड-19 टीके की नियंत्रित आपातकालीन अनुमति के लिये प्रस्ताव के बारे में सिफारिशें की गई थीं। इसके क्लीनिकल परीक्षण में पर्याप्त सावधानी बरती गई।

Leave a Reply