मऊ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने किसान महा पंचायत को किया सम्बोधित। टिकैत ने कहा, वर्तमान केंद्र सरकार की सारी पालिसी किसानों के विरुद्ध हैं। अगले 40-50 सालों में जमीन में इस तरह के केमिकल डाल दिये जाएंगे कि यहां पर हिंदुस्तान में खेती ही न हो पाए।
जिसके बाद सारी चीजें बाहर से आएंगी और किसान केवल अपनी खेतों को निहारता रह जाएगा। इसलिए यदि किसानों को अपना वजूद बचाना है तो फिर संगठित होना होगा। अपने हक़ की लड़ाई के लिए आवाज़ बुलंद करनी होगी। यह गूंगे बहरों की सरकार है। इनसे हम किसानों को अपना हक़ छीनना होगा।
राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हर गलत फैसलों का विरोध करना सीखें। भारतीय किसान यूनियन के सदस्य 13 महीनों तक सड़कों पर आंदोलन किए। तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं थे। हमने गलत का विरोध किया और आख़िरकार सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े। तीनों काले कानून वापस हुए मगर एमएसपी पर अभी भी सरकार अपना रुख साफ नहीं कर रही है। इसलिये जबतक एमएसपी गारंटी कानून लागू नहीं हो जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।