पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,252 लोग हुए स्वस्थ

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण से 1,252 मरीजों की सेहत में सुधार हुआ है, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,16,492 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 930 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,61,516 तक पहुंच गयी है और सक्रिय मामले 324 हैं एवं सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत है।

इसी अवधि में कोरोना महामारी से दो मरीजों की मौत होने मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,509 हो गया है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत और स्वस्थ दर 98.78 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में आठ राज्यों में कोराना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।

सबसे ज्यादा कर्नाटक में 90 कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है, इसके बाद पंजाब में आठ, आन्ध्र प्रदेश में सात, बिहार में सात कोरोना मामले सामने आए हैं। केरल में कोरोना के 115 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 2,669 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,49,131 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,422 पर बरकरार है।

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 90 मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,931 हो गया है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 40,27,418 हो गयी। मृतकों की संख्या 40,300 पर स्थिर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 79 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,560 रह गयी है।

इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 79,83,449 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,394 है। पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के आठ मामले बढ़कर 93 हो गए हैं और अब तक 7,64,644 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19,289 हो गया है।

Leave a Reply