देहरादून। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर्व (बूढ़ी दिवाली) पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर मंत्री रेखा आर्या ने भैलो खेला और सभी प्रदेशवासियों को इस लोकपर्व की बधाई व शुभकामनायें दी।
साथ ही कैबिनेट मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस लोकपर्व पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर बधाई दी।
उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड की अपनी संस्कृति के कारण एक अलग पहचान है लेकिन वर्तमान में हम कहीं ना कहीं अपनी संस्कृति व लोकपर्व को भूलते जा रहे है अपने परंपराओं और संस्कृति को बचाने की जिम्मेदारी हमारी नई पीढ़ी की है, ऐसे में अपनी संस्कृति, रीति रिवाज और परंपराओं को संजोय रखने के लिए हमें कई अहम कदम उठाने की जरूरत है ताकि हम अपनी अलग पहचान कायम रख सकें।