भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के बने प्रधानमंत्री

लंदन। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता की होड़ में शामिल पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय मूल के राजनयिक ऋषि सुनक के लिए दीवाली का दिन शुभ रहा। इस होड़ में उनकी प्रतिद्वन्द्वी पेनी मोर्डौंट के सोमवार को पीछे हटने के बाद सुनक पार्टी के नये नेता घोषित किये गये।

इस बीच निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने  सुनक को नया नेता चुने जाने पर बधाई दी है। कंजरवेटिव संसदीय पार्टी 1922 समिति के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी ने श्री सुनक के नेता चुने जाने की घोषणा की। श्री सुनक स्थानीय समयानुसार अपराह्न ढाई बजे संसदीय दल को अपना पहला संबोधन करने वाले हैं। इसके बाद वह ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स तृतीय द्वारा प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किये जा सकते हैं।

श्री सुनक पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद की होड़ में निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस से पिछड़ गए थे। सुश्री ट्रस को नीतिगत विफलताओं के कारण डेढ़ महीने के अंदर ही पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

 

Leave a Reply