देश की कार्य संस्कृति सात-आठ साल में बदली है: मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में की गयी मेहनत से देश में कार्य संस्कृति में बदलवा आया है और केंद्र के विभागों के काम में तत्परता आयी है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पिछले आठ साल से रोजगार और स्वरोजगार बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही है और बीते आठ वर्ष में लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री आज सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले का वीडिया कांफ्रेंंिसग के जरिए उद्घाटन कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्र के विभिन्न विभागों और में विभिन्न पदों पर चुने गए 75000 प्रत्याशियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। श्री मोदी ने नियुक्तियों में तेजी लाने के बारे में कहा कि कुछ ही महीनों में लाखों भर्तियों से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी करना, नियुक्ति पत्र दे देना, ये अपने आप में दिखाता है कि बीते सात-आठ वर्षों में कितना बड़ा बदलाव सरकारी तंत्र में लाया गया है।

उन्होंने कहा, हमने आठ-दस साल पहले की वो स्थितियां भी देखी हैं जब छोटे से सरकारी काम में भी कई-कई महीने लग जाते थे। सरकारी फाइल पर एक टेबल से दूसरे टेबल तक पहुंचते-पहुंचते धूल जम जाती थी, लेकिन अब देश में स्थितियां बदल रही हैं, देश की कार्यसंस्कृति बदल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी कार्यकुशला आई है इसके पीछे सात-आठ साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि आने वाले महीनों में इसी तरह लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा समय-समय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की समूह ग और घ की सेवाओं में साक्षात्कारकी प्रक्रिया को समाप्त करने से भी लाखों नौजवानों को बहुत फायदा हुआ है।

मोदी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी और भाजपा सरकारें भी अपने यहां इसी तरह रोजगार मेले आयोजित करने जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर, दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव और अंडमान-निकोबार भी आने वाले कुछ ही दिनों में हजारों युवाओं को ऐसे ही कार्यक्रम करके नियुक्ति पत्र देने वाले हैं। उन्होंने आज के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र पाने वालों को बधाई दी।

Leave a Reply