माधवबाग और ईझी आयुर्वेद में समझौता

नयी दिल्ली । भारत की प्राचीन स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को विश्व के नक्शे पर स्थान दिलाने के अपने प्रयासों के तहत आयुर्वेदिक उपचारों की सहायता से हृदय रोगों का उपचार करने में विशेषज्ञ माधवबाग ने भारतीय आयुर्वेद का अधिकृत ज्ञान प्रदान करनेवाले ईझी आयुर्वेद के आनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ एक दीर्घकालिक समझौता किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस समझौते के तहत आयर्वेदिक वैद्यों के लिए वर्चुअल क्लिनिक स्थापित करने वाला प्लेटफॉर्म विकसित करने की योजना है। इस योजना के अनुसार आगामी दो वर्षों में आयुर्वेदिक वैद्यों के लिए विश्वभर में 10 हजार वर्चुअल क्लिनिकों का निर्माण किया जाएगा।

माधवबाग के सीईओ एवं एमडी डॉरोहित साने ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु की गई अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, अन्तर्राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस तथा अन्य विभिन्न योजनाओं के कारण आयुर्वेद अब एक वैश्विक ब्रांड हो रहा है।

आयुर्वेद को विश्वसनीय वैश्विक ब्रांड बनाने का उत्तरदायित्व अब हमारा है। इस ज्ञान का जितना अधिक प्रचार होगा, उतनी इस के संबंध में जागृति होगी और उस पर विश्वास बढ़ता जाएगा। ईझी आयुर्वेद के वेब प्लेटफॉर्म पर प्रति माह लगभग 5 लाख लोग आते हैं। ये लोग अमरिका, यूरोप एवं मध्यपूर्व एशिया से होते हैं। अपने 275 से अधिक क्लिनिको तथा दो अस्पतालों के माध्यम से माधवबाग ने अब तक दस राज्यों में स्वास्थ्य सेवा के संबंध में गहरी जड़ें जमाई हैं।

Leave a Reply