नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में जीत हासिल करने वाले मल्लिकार्जुन खडगे के प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर ने चुनाव में हजार मत मिलने पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि जब मुकाबला पार्टी नेतृत्व समर्थित उम्मीदवार से हो तो इतने वोट मिलना भी बड़ी बात है।
थरूर ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए लम्बे समय से चुनाव नहीं हुए हैं इसलिए चुनाव में खामियां भी तय थी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मान चुके थे कि पार्टी नेतृत्व श्री खडगे के साथ था और उनकी ही इस चुनाव में जीत भी स्वाभाविक थी।
उनका कहना था कि कांग्रेस की मजबूती के लिए इसमें परिवर्तन जरूरी था और यदि सब कुछ पहले की तरह ही चलना था तो परिवर्तन की बात का कोई मतलब नहीं रह जाता है।थरूर ने इससे पहले ट्वीट कर श्री खडगे को बधाई दी और कहा ‘‘मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व व मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकताओं को एक नई दिशा मिलेगी तथा सभी लोग कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे।