देहरादून फुटबाल लीग 2022 के लिए डीएफए में चुने गए 28 खिलाड़ी 

देहरादून ।  देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी एफ ए ) के  संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आयोजित मार्शल स्कूल स्पोर्ट्स फील्ड, जोगीवाला मे दो दिवसीय फ्री स्टेट ट्रायल मे उत्तराखंड के 13 जिलों से आए खिलाड़ियों ने देहरादून जिला फुटबाल लीग 2022 के लिए दिया जिसमे लगभग 85 खिलाड़ियों प्रतिभाग किया जिसमे 28 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जिसमे सिलेक्शन कमेटी मे डी एफ ए कोच अमित कांत, अमन जखमोला, दिलबर सिंह बिष्ट विमल रावत, प्रदीप नेगी के द्वारा चुने गए हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे फुटबाल एसोसिएशन ऑफ़ देहरादून के द्वारा आयोजित 78वी लाला नेमीदास मेमोरियल जिला लीग जो की आज 16 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रही है डी एफ ए खिलाडी प्रतिभाग करेंगे एकेडमी का पहला मैच 18 अक्टूबर को 2.30 सांय बजे ब्लू स्टार एफ सी से होगा।

चुने गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है

गोलकीपर -हिमांशु, किशन, स्टॉपर – भूपेश, रोहन, धीरज, सिद्धार्थ, अनीश, आदित्य, पंकज, समर्थ, सुन्दर भंडारी, अनिकेत बहुगुणा, प्रियांशु, अखिल, मिडफील्डर -हर्षित, सक्षम, रोहित, अभिनव, वैभव, मोहमद, वरुण,

फॉरवर्ड –  उत्कर्ष, सार्थक, करन, कुनाल, शुभम, उत्सव, विरेन्द्र रावत

हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट कोच अमित कांत, अमन जखमोला, शैलेन्द्र नेगी, मैनेजर विमल सिंह रावत, फिजियी प्रदीप बहुगुणा, सीनियर मैनेजर दिलबर सिंह बिष्ट होंगे

Leave a Reply